TrendingUttar Pradesh

यूपी निकाय चुनाव OBC आरक्षण मामले की सुनवाई आज, सरकार के जवाब पर असहमति

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव में OBC आरक्षण लागू किए जाने के मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ की बेंच बुधवार यानी आज फिर सुनवाई करेगी। मंगलवार को सुनवाई के बाद अधिसूचना जारी करने पर भी बुधवार तक की रोक को बढ़ाया गया था।

यूपी सरकार की ओर से कोर्ट में जवाबी हलफनामा दाखिल किया जा चुका है। इसके बाद याचिकाकर्ताओं के अधिवक्‍ता ने उस प्रति के उत्तर भी दाखिल कर दिए। बीते 12 दिसंबर से इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ की डबल बेंच ने निकाय चुनाव के सूचना जारी करने पर रोक लगा रखी है।

ये भी पढ़े :- इस तारीख राजधानी पहुंचेगी राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’, शुरू हुई ये तैयारियां …

आज भी जारी रहेगी सुनवाई

यूपी सरकार का कहना था कि मांगे गए सभी जवाब प्रति शपथ पत्र में दाखिल कर दिए गए हैं। इस पर याचिकाओं के अधिवक्‍ता ने आपत्ति करते हुए सरकार से विस्तृत जवाब मांगे जाने की गुजारिश की, जिसे अदालत ने नहीं माना। उधर, सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता विनोद कुमार शाही ने इस मामले को सुनवाई के बाद जल्द निस्तारित किए जाने का आग्रह किया। रायबरेली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता वैभव पांडेय व अन्य की जनहित याचिकाओं पर यह आदेश न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति सौरभ लवानिया की बेंच ने दिया है।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: