TrendingUttar Pradesh

UP Board Result 2023: 25 अप्रैल को जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 25 अप्रैल (मंगलवार) को जारी किया जाएगा। सभी स्‍टूडेंट्स अपना रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर देख सकेंगे।

यूपी बोर्ड परीक्षा में इस साल, 58,85,745 छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 10वीं की परीक्षा में 31,16,487 और 12वीं की परीक्षा में 27,69,258 स्‍टूडेंट्स शामिल हुए थे। हाईस्‍कूल की 1.86 करोड़ कॉपियों की चेकिंग के लिए 89,698 परीक्षक नियुक्त थे। इस वर्ष बोर्ड ने तय समय से पहले कॉपी चेकिंग का काम पूरा कर रिकॉर्ड बनाया है। कॉपियों की चेकिंग 01 अप्रैल को पूरी होनी थी, लेकिन बोर्ड ने एक दिन पहले ही मूल्‍यांकन पूरा कर लिया। बोर्ड अब रिजल्‍ट भी रिकॉर्ड समय में जारी करने वाला है।

UP Board Result 2023: 25 अप्रैल को जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड

कल ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्‍ट

मंगलवार को यूपी बोर्ड सचिव द्वारा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के जरिए बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही मार्कशीट चेक करने का लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर लाइव हो जाएगा। स्‍टूडेंट्स अपने एग्‍जाम रोल नंबर की मदद से अपनी ई-मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट उनके स्कूल से ही फिजिकल मोड में मिलेगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: