यूपी: बोर्ड ने जारी किया परीक्षा का शेड्यूल, 16 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं
हाईस्कूल में 31.16 लाख और इंटर में 27.50 लाख परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं। बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022-23 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलेंगी। बोर्ड परीक्षा में इस बार कुल 58,67,329 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में होगें शामिल| हाईस्कूल में 31.16 लाख और इंटर में 27.50 लाख परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं। बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
यूपी: प्रदेश में 24 घण्टे घने कोहरे का अलर्ट, शीतलहर से राहत नहीं
यूपी बोर्ड ने सोमवार की देर रात परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रदेश में आठ हजार 752 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल की परीक्षाएं तीन मार्च को खत्म होंगी और इंटरमीडिएट की परीक्षा चार मार्च को खत्म होगी। परीक्षओं को दो शिफ्ट में आयोजित कराया जाएगा। पहली पाली सुबह आठ बजे से लेकर 11.15 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से लेकर 5.15 बजे तक होंगी।