
यूपी बोर्ड ने जारी किया हॉलीडे कैलेंडर, इस दिन से शुरू होने जा रही परीक्षा
यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है। जानकारी के मुताबिक, 2021-22 शैक्षणिक वर्ष की आयोजित की जाने वाली हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 15 दिनों में पूरी कर लेगा। यूपीएमएसपी की तरफ से जारी की गयी साल 2022 की छुट्टियों की लिस्ट को देखते हुए इस बार बोर्ड परीक्षाएं 15 दिनों के अंदर ही कराई जाएंगी। जबकि पूरे साल कुल 33 छुट्टियां तय की गयी हैं।
यूपीएमएसपी ने विंटर वेकेशन को नहीं किया शामिल
जानकारी के मुताबिक, साल 2022 में उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में कुल 237 दिन पढ़ाई होगी, जबकि 113 दिन अन्य छुट्टियां और रविवार के होंगे। इनके अलावा यूपी बोर्ड हॉलीडे कैलेंडर 2022 के मुताबिक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 21 मई से 30 जून तक की जाएंगी। हालांकि, यूपीएमएसपी ने विंटर वेकेशन को अपनी लिस्ट में जगह नहीं दी है। वहीं यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में विंटर वेकेशन को भी शामिल किया है।
22 दिनों का हॉलीडे घोषित
बताते चलें कि, यूपी में राज्य सरकार ने साल 2022 की छुट्टियों की घोषणा पहले ही कर दी थी, जिसमें अगले साल कुल 22 दिनों का हॉलीडे घोषित किया गया है। सबसे ज्यादा 7 छुट्टियां अक्टूबर 2022 महीने में जबकि जनवरी, फरवरी, जुलाई, नवंबर और दिसंबर में एक-एक ही सार्वजनिक छुट्टियां होंगी। वहीं जून और सितंबर में कोई छुट्टी ही नहीं दी गयी है।