![पटना](/wp-content/uploads/2021/08/students.jpeg)
यूपी बोर्ड ने नौवीं से 12वीं तक छात्रों को दी बड़ी राहत, 30% तक पाठ्यक्रम किया कम
लखनऊ : नौवीं से 12वीं तक यूपी बोर्ड से पढ़ाई करने वाले छात्रों को एक बार फिर बोर्ड ने राहत दी है। कोरोना महामारी के असर से प्रभावित सत्र के चलते बोर्ड ने नौवीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम को 30% घटा दिया है। छात्रों को पिछले सत्र में भी सहूलियत देते हुए बोर्ड ने पाठ्यक्रम को सीबीएसई और आइसीएसई की तर्ज पर 30% तक कम कर दिया था।
बोर्ड के अफसरों ने कहा है कि, पढ़ाई का स्वरूप में परिवर्तन लाने के लिए पाठ्यक्रम को कम किया जा रहा है। ज्यादातर छात्र आफलाइन पढ़ाई कर रहे हैं, वहीं कई छात्र-छात्राएं ऐसे भी हैं जिन्हें आनलाइन पढ़ाई में रुचि हैं। छात्रहित को देखते हुए तथा उन पर किसी प्रकार का दबाव न पड़े, जिसे लेकर पाठ्यक्रम को 30% तक कम करने का फैसला लिया गया है। सभी प्रधानाचार्यों को इसकी सूचना दे दी गई है।
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोर्ड द्वारा परीक्षाएं अगर कराई जाती हैं, जो सवाल तो पेपर में होंगे वह 30% पाठ्यक्रम से ही पूछे जाएंगे। छात्र पूरे साल पाठ्यक्रम कम हो जाने से आसानी से इसकी तैयारी कर सकेंगे। उन्हें परीक्षाओं के वक्त भी इसका लाभ मिलेगा।
छात्रों को मानसिक तौर पर पाठ्यक्रम कम होने से बहुत मजबूती मिलती है । स्कूलों में अब जिस तरह की पढ़ाई हो पा रही है, बोर्ड का यह फैसला उसे देखते हुए सराहनीय है। छात्रों को इसका लाभ अवश्य मिलेगा। – डा.अनवेश सिंह, प्रधानाचार्य, चाचा नेहरू इंटर कालेज गोविंद नगर
कोरोना महामारी जब से आई है, छात्र तब से पढ़ाई को लेकर परेशान हैं । एक अतिरिक्त दबाव उन पर बना हुआ है। जबकि, जब अगर पाठ्यक्रम कम होगा तो छात्र बिना किसी तनाव के आसानी से अपनी तैयारी कर लेंगे। -शैलेंद्र मोहन सक्सेना, प्रधानाचार्य, डीएवी इंटर कालेज