TrendingUttar Pradesh

UP Board EXAM 2022: छात्रों को राहत! बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने की बढ़ाई तिथि

₹100 का अतिरिक्त विलंब शुल्क देना होगा

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने की थी बढ़ा दी है। बोर्ड ने सूचना जारी करते हुए कहा कि आप संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षा फॉर्म 8 नवंबर तक भरे जा सकेंगे हालांकि इसके लिए अभ्यर्थियों को ₹100 का अतिरिक्त विलंब शुल्क देना होगा। इतना ही नहीं परीक्षा फॉर्म के साथ साथ कक्षा 9 और 11 के रजिस्ट्रेशन फॉर्म की भी तिथि बढ़ाकर 8 नवंबर 2021 कर दी गई है। प्रदेश में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते नेटवर्क की समस्या को देखते हुए बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने कहा कि लगातार अतीत बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी इसको देखते हुए यह फैसला लिया गया।

बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने कहा कि इसके अलावा कक्षा 9 व 11 में प्रवेश एवं पंजीकरण भी सभी स्कूल सुनिश्चित करें। बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर थी और ऑनलाइन आवेदन किए गए छात्रों के विरोध की जांच उपरांत संशोधन की तारीख 9 नवंबर से 14 नवंबर की माध्यिका तक किया जा सकेगा इस अवधि में कोई नया पंजीकरण अपलोड नहीं किया जाएगा।

इसी तरह कक्षा 9 और 11 में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण ₹50 अतिरिक्त प्रति छात्र छात्रा की दर से चालान के माध्यम से एकमुश्त जमा करने विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण को वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 8 नवंबर भी कर दी गई है जो पहले 16 अक्टूबर थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: