TrendingUttar Pradesh

UP Board 2022: आज से शुरु 10वीं औऱ 12वीं की परीक्षा, हेल्पलाइन नंबर जारी….

परीक्षा के पहले दिन यानी आज दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों का पहला पेपर हिन्दी का होगा।

यूपी बोर्ड 10वीं औऱ 12वीं परीक्षा आज शुरू हो गयी। जिसको लेकर यूपी में 8000 से ज्यादा परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। बता दें कि, यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 24 मार्च से 11 अप्रैल 2022 तक होंगी। जबकि इंटर की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक होंगी।
हिंदी का होगा पहला पेपर
परीक्षा के पहले दिन यानी आज दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों का पहला पेपर हिन्दी का होगा। सुबह की शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा में बैठने के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
27,81,654 छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
हाई स्कूल परीक्षा के लिए कुल 27,81,654 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 24,11,035 छात्र शामिल होंगे। जबकि राजधानी लखनऊ में हाईस्कूल 47075 तथा इंटर में 42331 बच्चे परीक्षा देंगे।

शिकायत/सूचना और हेल्पलाइन नंबर

शिकायत या सूचना देने के लिए संपर्क करें-
ई-मेल – upboardexam2022@gmail.com
फेसबुक- Upboard Exam

व्हाट्सअप-8840850347
ट्विटर- @upboardexam2022

हेल्पलाइन नम्बर- प्रयागराज- 18001805310, 18001805312
लखनऊ- 18001806607, 18001806608

फैक्स नम्बर- 0522 2237607

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: