
यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव: CDO ने पत्रकार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
यूपी में शनिवार को हुए ब्लॉक प्रमुख चुनावों से एक और परेशान कर देने वाला वीडियो सामने आया, उन्नाव के CDO ने एक टीवी पत्रकार की दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की ।
इस पूरे मामले का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया में पत्रकार के लिए लोग आवाज उठा रहे है। आपको बता दे कि उन्नाव जिले से सीडीओ दिव्यांशु पटेल की गुंडागर्दी का एक वीडियो वायरल हो रहा है । सीडीओ ने सरेआम ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीडीसी सदस्यों की धड़-पकड़ की कवरेज कर रहे TV पत्रकार कृष्ण तिवारी को दौड़ा-दौड़ा कर मारा ।
ये भी पढ़े ;- जगन्नाथपुरी रथयात्रा हिंदू धर्म का महापर्व, भक्तों के कष्ट हरने के लिए मंदिर से बाहर आते हैं भगवान
हालांकि CDO ने अभी घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया गया और इसकी सभी पार्टियों ने निंदा की। उन्नाव के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने पत्रकारों से कहा, “हमने सभी पत्रकारों से बात की थी. हमें उस पत्रकार की लिखित शिकायत मिली है जिस पर हमला किया गया था. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।”
बता दें कि उत्तरप्रदेश के पंचायत चुनाव में तमाम जिलों से हिंसा, पथराव, गोलीबारी और BDC सदस्यों की धर-पकड़ की खबरें आई हैं। इटावा के एसपी सिटी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें एसपी सिटी मोबाइल पर अपने सीनियर को बताते नजर आ रहे हैं कि उन्हें बीजेपी के लोगों ने थप्पड़ मारा।