TrendingUttar Pradesh

यूपी: सीएम योगी के साथ आज गृह जनपद मुरादाबाद आएंगे भाजपा के नए प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी

पुलिस और प्रशासन के अधिकारी देर रात तक तैयारियों में जुटे रहे साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम का कई बार ट्रायल लेकर देखा गया।

आज गृह जनपद मुरादाबाद आएंगे भाजपा के नए प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरादाबाद दौरे को लेकर प्रशासन ने उनके स्वागत की तैयारी के पूरे इंतजाम कर लिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी राजकीय वायुयान से आ रहे हैं। जिला प्रशासन दोनों लोगों के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री का सुरक्षा दस्ता भी सर्किट हाउस पहुंच गया है उन्होंने हेलीपैड को अपनी निगरानी में ले लिया है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी देर रात तक तैयारियों में जुटे रहे साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग सिस्टम का कई बार ट्रायल लेकर देखा गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम योगी और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी राजकीय सुबह 11:00 बजे लखनऊ से मुंडापांडे हवाई अड्डे पहुंचेंगे जहां से हेलीकॉप्टर से मुरादाबाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे।

यूपी: राजधानी समेत प्रदेश के 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

सर्किट हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भूपेंद्र चौधरी जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे इसके बाद समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। आपको बता दें कि पहली बार प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिलने के बाद भूपेंद्र चौधरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अपने गृह जनपद मुरादाबाद आ रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष का होगा भव्य स्वागत

बता दें कि भाजपा के महानगर अध्यक्ष महेंद्र मिश्र ने बताया कि भूपेंद्र सिंह चौधरी को जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार मुरादाबाद आ रहे हैं इसके लिए उनके स्वागत के लिए मुरादाबाद तैयार है। चौधरी का भव्य स्वागत होगा।

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके बाद हेलीकॉप्टर से सीएम योगी सर्किट हाउस के हेलीपैड पर उतरेंगे वहां अफसरों और नेताओं से मिलने के साथ मैनाठेर गौशाला, प्रधानमंत्री आवास योजना इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का निरीक्षण करेंगे 7cm की सुरक्षा को लेकर सर्किट हाउस से लेकर फाजलपुर रूट की सभी बड़ी इमारतों में 50 से अधिक कमांडो तैनात किए गए।

योगी आदित्यनाथ के इलाकों से निगरानी की गई। पुलिस ने शहर के सभी फोटो के साथ सभी रेलवे स्टेशन की बात की है साथ ही पुलिस लाइन में सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की गई। बैठक में एसपी सिटी अखिलेश भैया एडीएम सिटी आलोक वर्मा एसपी यातायात अशोक कुमार समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: