
लखनऊ: बहुमत की सरकार बन चुकी भारतीय जनता पार्टी की नजर आ विधान परिषद पर है। भाजपा चाहती है कि विधान परिषद में भी भाजपा को बहुमत हासिल हो इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें जिम्मेदारी दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहां की पार्टी चाहती है कि विधान परिषद चुनाव के सभी 36 की 36 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हो। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों की वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकप्रिय सरकार का गठन हुआ है इस जीत के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद जिसमें लोकतंत्र को आगे बढ़ाने का बहुत बड़ा योगदान है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विधान परिषद के चुनाव को लेकर हमारा लक्ष्य अप्रैल को होने वाले मतदान में भारतीय जनता पार्टी सभी की सभी सीटें जीते। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा और उनके सहयोगियों की सीटें विधान परिषद में 75 से 80 हो जाएंगे और भाजपा का विधान परिषद में भी बहुमत होगा जिससे काम में और आसानी होगी।