UP: आज होगी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन
उत्तर प्रदेश से केंद्र सरकार में मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश भाजपा पदाधिकारी समेत जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी सहित कुल 700 लोग मौजूद रहेंगे।
लखनऊ: भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी। काशी पीठ के उद्घाटन सत्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश से केंद्र सरकार में मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश भाजपा पदाधिकारी समेत जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी सहित कुल 700 लोग मौजूद रहेंगे।
बता दें कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि रविवार सुबह 10:00 बजे उद्घाटन सत्र का आगाज होगा उसके बाद राजनीतिक प्रस्ताव का शब्द आयोजित किया जाएगा। तीसरे सत्र में संगठन की आगामी कार्य योजना प्रस्तुत की जाएगी साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय कहानी की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनता के बीच उसने का एजेंडा सौंपा है।
Weather: कल से फिर कंपाएगी ठंड, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
पार्टी 18 से 25 वर्ष की आयु में से संपर्क करके देश के राजनीतिक इतिहास से अवगत कराएगी साथ ही मोदी सरकार के शासन में प्राप्त उपलब्धियां भी बताएगी। इतना ही नहीं सभी युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान भी शुरू किया जाएगा।