Uttar Pradesh

UP : भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में दर्ज की बंपर जीत

उत्तरप्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव रिजल्ट घोषित हो चुके हैं। जिसमें बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। सत्ता दल पार्टी बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 75 में से 67 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है।

वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष के पिछले चुनाव में 63 सीटें जीतने वाली सपा महज पांच जिलों में ही सिमटकर रह गई। वहीं, कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकीं। बसपा ने चुनाव लड़ने से पहले ही मना कर दिया था। चुनाव के दौरान लखनऊ, बलिया, प्रतापगढ़, संतकबीरनगर, अयोध्या में विवाद की स्थिति बनी और सपाइयों ने जमकर हंगामा किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में 22 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। जिसमें 21 सीट भाजपा के पाले में गई और एक सीट पर सपा के पाले में गई। शनिवार को 53 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी ने 46, सपा ने चार सीटें जीतें। रालोद, जनसत्ता दल व निर्दलीय ने एक-एक जिलों में जीत दर्ज की।

राजधानी लखनऊ में बीजेपी की आरती रावत अध्यक्ष निर्वाचित हुई। बाराबंकी, अयोध्या, रायबरेली व अमेठी में भी बीजेपी का कब्जा रहा। सपा को एटा, इटावा, आजमगढ़, संतकबीर नगर और बलिया में जीत मिली। बागपत में सपा के सहयोगी रालोद की उम्मीदवार ममता जयकिशोर निर्वाचित हुई हैं। जौनपुर में बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी डॉ. श्रीकला रेड्डी अध्यक्ष निर्वाचित हुई है।

बीजेपी ने सपा के वर्ष 2016 में 63 सीटों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस बार जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में बीजेपी को सफलता न मिलने के बाद राजनीतिक पंडित मान रहे थे कि अध्यक्ष चुनाव में भाजपा यह रिकार्ड नहीं तोड़ पाएगी, लेकिन सरकार व संगठन की साझा रणनीति से बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: