बारिश शुरु होते ही बहने लगती हैं सड़कें, यूपी-बिहार को जोड़ने वाली सड़क धंसी
सड़कों की गुणवत्ता को देखने के लिए कोई नहीं आता
बिहार में बुलेट ट्रेन से भी ज्यादा तेज गति से सड़कों का शिलान्यास और उद्घाटन होता है। कभी कभी तो एक ही सड़क का शिलान्यास करने दो-दो पार्टियां आ जाती हैं। लेकिन इस सड़कों की गुणवत्ता को देखने के लिए कोई नहीं आता। यहीं वजह है कि जैसे ही बारिश का मौसम आता है लोगों के घर से पहले सड़के ही बहने लगती हैं। ताजा मामला यूपी-बिहार को जोड़ने वाली रतवल-धनहा सड़क से जुड़ा हैं।
जहां बेतिया में बनी रतवल-धनहा सड़क यूपी को बिहार से जोड़ने का अहम कार्य करती हैं। ऐसे में लगातार हो रही बारिश का कहर इस तरह से बरपा की बेतिया में नैनहा ढाला के पास बनी रतवल-धनहा सड़क टूटकर बुरी तरह धंस गई है। जिसके बाद से ही वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है।
तो वहीं इस संबंध में जब स्थानीय लोग से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि रतवल-धनहा मुख्य मार्ग हमेशा बड़े हादसे होने की चेतावनी देते रहे हैं। इस मुख्य मार्ग पर उतनी गाड़ी नहीं दिखाई देती जितने गड्ढे दिखाए पड़ते हैं। इधर लगातार बारिश से स्थिति और खराब हो गई है। लोगों का कहना है कि जब भी बारिश होती है तो इस मार्ग में जगह जगह पर गड्ढे बन जाते हैं। जिम्मेदार विभाग सड़कों की मरम्मत कराने की बजाए गड्ढों की जगह पर मिट्टी गिरा देता है।
लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में काफी अनियमितता बरती गई है। इसी वजह से सड़क शुरू से ही टूटती रही है। हर साल कई लोग इन गड्ढों की वजह से हादसे के शिकार होते हैं।
लोगों का कहना है कि, बार-बार कहने के बावजूद अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बारिश शुरू होते ही मुख्य मार्ग पर जगह-जगह पानी भर जाता है। इससे लोगों को आने-जाने में बड़ी मुश्किल होती है। लगातार बारिश की वजह से नैनहा ढाले के पास सड़क के नीचे भरी मिट्टी बह गई और सड़क धंस गई।