यूपी: अफसरों की बड़ी लापरवाही, मानसून के पहली बारिश में भीगा सरकारी चावल
महोबा: महोबा में भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। विभागीय अफसरों की उदासीनता के कारण पंजाब से यूपी के महोबा पहुंचे चावल के 15000 बोरी बारिश के चलते भीग गए। अफसरों की लापरवाही के चलते गरीबों को मिलने वाले खदान पर संकट के बादल गहराने के आसार बढ़ गए।
महोबा में भारतीय खाद्य निगम के टेक्निकल असिस्टेंट अमित शर्मा ने बताया कि 3 दिन पहले पंजाब से महोबा पहुंचे 75000 चावल की बोरी भेजे गए थे जिनमें से चावल की करीब 15000 बोरों को ठेकेदार की लापरवाही के चलते समय रहते नहीं उठाया गया। जिसके चलते आज हुई मूसलाधार बारिश और तूफान से चावल को भारी नुकसान पहुंचा।
गौरतलब है कि बारिश के चलते चावल के 15000 बोलों के भीगने का मामला सामने आते ही एफसीआई गोदाम के ठेकेदार मौके से भाग गया। वही प्रशासनिक के आला अधिकारी इस पर कुछ बोलने से बच रहे हैं तो वह गोदाम के टेक्निकल असिस्टेंट इस मामले में जांच की बात कह रहे हैं।
आपको बता दें कि महोबा रेलवे स्टेशन में भारत सरकार द्वारा 3 दिन पूर्व करीब चावल के 75000 बोरों को भेजा गया था। वहीं अधिकारियों की लापरवाही के चलते एफसीआई गोदाम तक पहुंचने से पहले ही मानसून की पहली बारिश के चलते हैं चावल भेंट चढ़ गया।