
यूपी: योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 22 लाख सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों को होगा लाभ
इसके लिए उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में सभी तैयारियां पूरी कर ली है इस योजना का लाभ करीब
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के योगी सरकार इसी में प्रदेश के 2200000 सरकारी कर्मचारियों(government employ) टेंशन में तो बड़ा तोहफा देने जा रही है। बता दें कि प्रदेश में 2200000 सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के परिजनों को योगी सरकार इसी महीने से कैशलेस(cashlesh) इलाज की सुविधा देने जा रही है। इसके लिए उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग(health ) में सभी तैयारियां पूरी कर ली है इस योजना का लाभ करीब एक करोड़ लोगों को होगा।
Meerut: पश्चिमी यूपी में गर्मी का कहर, अभी नहीं मिलेगी राहत
विभाग के अधिकारियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य होगा जहां सरकारी कर्मचारियों पेंशनरों और उनके परिवारजनों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी मिलते ही यह सुविधा मिलने लगेगी गौरतलब है कि योगी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में कैसे इलाज देने का वादा किया था वही अपने दूसरे कार्यकाल में स्वास्थ्य विभाग ने इस योजना को अपने 100 दिनों के एजेंडे में भी शामिल किया।
UP: आजम खान की लखनऊ CBI कोर्ट में पेशी आज, जानें पूरा मामला..
गौरतलब है कि कैशलेस सुविधा मिलने के बाद सरकारी कर्मचारी और पेंशनर या उनके परिवारी जन को निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए ₹500000 तथा सरकारी संस्थानों में खर्च की कोई सीमा नहीं होगी।