UP: भ्रष्टाचार के मामले में भीटी एसडीएम सुनील कुमार गिरफ्तार
अंबेडकरनगर: अंबेडकरनगर की भीटी तहसील में तैनात एसडीएम सुनील कुमार को चंदौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने एसडीएम सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है। सुनील कुमार की गिरफ्तारी को लेकर हाईकोर्ट में आदेश जारी किया था प्राप्त जानकारी के अनुसार 2013 में काशीराम आवास एक जांच के मामले में सही तरीके से जांच ना करने पर एसडीएम को दोषी पाया गया जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
प्रयागराज: हम आजीवन सपा में रहेंगे, बोले-अखिलेश विपक्ष की अच्छी भूमिका निभा रहे- शिवपाल
बता दें कि बीते दिनों मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सुनील कुमार की गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया था इसी क्रम में चंदौली पुलिस देर शाम अंबेडकरनगर पहुंच सुनील कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद चंदौली पुलिस की टीम एसडीएम के अकबरपुर स्थित सरकारी आवास पहुंची वहां पुलिस कर्मियों ने गिरफ्तारी का आदेश दिखाया।
काफी देर एसडीएम और पुलिसकर्मियों के बीच गिरफ्तारी को लेकर बात हुई इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।