![](/wp-content/uploads/2022/01/chandra-shekhar-ravan_1636395409-720x470.jpg)
लखनऊ: आजाद समाज पार्टी(ajad samaj party) और भीम आर्मी(bheem army) के संस्थापक चंद्रशेखर(chandrashekhar) आजाद ने सोमवार को दो ट्वीट करते हुए योगी सरकार (yogi government)पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने 12 मई से चंदौली जिला मुख्यालय पर धरने का आगाज करने का भी ऐलान किया।
भीम आर्मी चीफ ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, उत्तर प्रदेश में दलितों का दमन चरम पर है। भाई जीतलाल गौतम की पीट-पीटकर की गई हत्या सुरक्षा व्यवस्था पर एक सवाल है। उन्होंने पूछा कि आखिर दलितों की हत्याएं कब तक होंगी? मुख्यमंत्री जी क्या यही आपका सुशासन है??? आरोपियों को जल्द अरेस्ट कर उन्हें कड़ी सजा दी जाए।
दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी, गरीबों को दी आशियाने की चाभी
वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में चंद्रशेखर आजाद ने लिखा, योगी सरकार ने ये साबित कर दिया कि वो न सिर्फ गूँगी बहरी है बल्कि घोर जातिवादी भी है। 72 घण्टे का समय पूरा हो चुका है, अब हम साबित करेंगे कि हम संघर्षों के आदी हैं क्योंकि हम अंबेडकरवादी हैं। बहन निशा यादव को न्याय दिलाने के लिए 12 मई से चंदौली जिला मुख्यालय पर धरने का आगाज होगा।
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में प्रदेश को प्रथम स्थान पर लाने के काम करेगी ‘टीम यूपी’- सीएम योगी