Uttar Pradesh

टीकाकरण में UP बना नंबर वन, एक दिन में हुआ 25 लाख लोगों का टीकाकरण

कोविड टीकाकरण के मामले में मंगलवार को यूपी (UP) ने नया रिकॉर्ड बना डाला है। यूपी ने मेगा टीकाकरण अभियान के तहत एक दिन में करीब 25 लाख 15 हजार लोगों का टीकाकरण किया । अब राज्य में कुल टीकाकरण का ग्राफ पांच करोड़ 13 लाख दो हजार एक सौ 85 पर पहुंच गया है। इसमें 80 लाख 54 हजार सात सौ लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है।

UP में सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में एक दिन में रिकार्ड 26 लाख से अधिक लोगों को कोरोना टीकाकरण पर राज्य की जनता को बधाई दी है। मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार शाम ट्वीट कर कहा कि टीका सुरक्षा कवच है, सभी पात्र लोगों को जीत का टीका अवश्य लगवाना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और राज्य की जनता की सहभागिता ने यूपी में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाया है।

 

राज्य में टीकाकरण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। पर्याप्त टीके की उपलब्धता पर मंगलवार को पूरे राज्य में मेगा टीकाकरण अभियान चलाया गया। ऐसे में रात साढ़े आठ बजे तक 25 लाख 15 हजार लोगों का टीकाकरण करके उत्तरप्रदेश ने कोविड टीकाकरण में दूसरे राज्यों को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम एक नया रिकार्ड हासिल किया है। टीकाकरण यह रिकार्ड महाराष्ट्र,  दिल्ली, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत दूसरे कई राज्यों से अधिक है। उत्तरप्रदेश टीकाकरण के साथ ही सर्वाधिक जांच करने वाला राज्य भी बन गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ट्रिपल टी की रणनीति व टीकाकरण से उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर नियंत्रण में हैं। राज्य में वृहद टीकाकरण अभियान के तहत सबका साथ, सबका विकास, सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन के मूल मंत्र पर टीकाकरण किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने मेगा टीकाकरण अभियान में एक दिन में 20 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था। बता दें कि इससे पहले बीते 24 जून को 9 लाख तीन हजार लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई थी।

उत्तरप्रदेश में टीकाकरण अभियान को गति देते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में युद्धस्तर पर कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। 31 अगस्त तक 10 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मिशन जून के तहत राज्य सरकार ने एक करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था लेकिन राज्य में इससे कहीं अधिक एक करोड़ 29 हजार टीके की डोज दी गई ।

UP की राजनीति में सरगर्मियां तेज : राजभर बोले-राजनीति में कोई दोस्त या दुश्मन नहीं होता

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: