
बरेली: भोजीपुरा से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले योगेश पटेल के बारात घर को ध्वस्त कर दिया गया। बरेली विकास प्राधिकरण ने बारात घर को अवैध बताते हुए कार्रवाई की है। योगेश पटेल मौजूदा समय में भोजीपुरा के ब्लॉक प्रमुख हैं।
50 लाख का शमन शुल्क किया जमा
बीडीए के सहायक अभियंता ने बताया कि बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत योगेश पटेल द्वारा स्टेडियम रोड पर बनाए गए सिटी डिवाइन बैंकेट हॉल के नाम से अवैध बारात घर का संचालन किया जा रहा था, जिसका क्षेत्रफल लगभग 2000 वर्गमी. है। इस अवैध निर्माण के विरुद्ध प्राधिकरण द्वारा यूपी नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी। कार्यवाही के बीच पहुंचे योगेश पटेल ने 50 लाख का शमन शुल्क जमा किया।
भाजपा छोड़ बसपा में हुए थे शामिल
योगेश पटेल भोजीपुरा क्षेत्र के प्रभावशाली नेता हैं और वो भोजीपुरा के ब्लॉक प्रमुख भी हैं। चुनाव से पहले वो भाजपा से टिकट मांग रहे थे, लेकिन भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इसके बाद वो बसपा में शामिल हो गए और बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन वो चुनाव हार गए। इस सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत हुई।