
UP: आजम खान की लखनऊ CBI कोर्ट में पेशी आज, जानें पूरा मामला..
भर्ती के लिए एप्टेक और जल निगम के बीच हुए अनुबंध का उल्लंघन
सीतापुर: उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी (SP)के वरिष्ठ और रामपुर से विधायक आजम खान(azam khan) जल निगम(jal nigam) भर्ती घोटाले के मामले में सीबीआई(CBI) में व्यक्तिगत पेश होंगे। सीतापुर से भारी सुरक्षा के बीच आजम खां आज कैसरबाग स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होंगे। आजम खान को सीतापुर (SITAPUR) के सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा के बीच राजधानी लखनऊ लाया जाएगा।
UP: जानें कौन होगा UP का अगला DGP? ये नाम रेस में आगे…
आपको बता दें कि आजम खान समाजवादी पार्टी की सरकार में जल निगम के अध्यक्ष थे उनके कार्यकाल के दौरान जल निगम में सहायक अभियंता, अवर अभियंता, क्लर्क आशुलिपिक समेत तेरह 100 पदों पर भर्ती हुई थी जिनमें तमाम कमियों के चलते विशेष व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के आरोप लगे थे। इस पर शासन ने मामले की एसआईटी जांच कराई थी एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर अप्रैल 2018 को आजम खान समेत तत्कालीन नगर विकास सचिव जल निगम के तत्कालीन एमडी अभियंता समेत भर्ती प्रक्रिया में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में आजम खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है जबकि कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान भी ले लिया।
अयोध्या के बाद लखनऊ में बनेगा भगवान लक्ष्मण का दिव्य और भव्य मंदिर…
आजम खान पर निम्न आरोप पर हुई कार्रवाई…
मनचाही भर्तियां करवाने के लिए आपराधिक साजिश के तहत एप्टेक का चयन
रिजल्ट में मूल सी बी टी अंक बड़वाह करा पात्रों का चयन
एप्टेक के अधिकारियों से मिलीभगत कर परीक्षा के प्राइमरी डाटा को क्लाउड सर्वर से मिटा कर साक्ष्य नष्ट करना
भर्ती के लिए एप्टेक और जल निगम के बीच हुए अनुबंध का उल्लंघन
परीक्षा के बाद आंसर शीट जारी न किए जाने के बावजूद भर्ती प्रक्रिया करना