
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आजम खां को लेकर सियासत तेज होती दिखाई दे रही है। आजम खां के बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम और पत्नी समेत परिवारीजनों से राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने मुलाकात की है। उनकी इस मुलाकात के बाद आजाद समाज पार्टी के नेताओं ने भी अब्दुल्ला आजम से मुलाकात कर सियासी पारा चढ़ा दिया है। वहीं अब खबर आ रही है कि आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद जेल में बंद आजम खां से मिलने जाएंगे।
गौरतलब है कि आजम खां को लेकर उनके समर्थकों ने अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समर्थकों ने साफ कहा है कि अखिलेश यादव उनकी अनदेखी करते हैं। साथ ही मुसलमानों से वो कतराते हैं। इस तरह की बयानबाजी के बाद न तो सपा मुखिया अखिलेश की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है और ना ही अब्दुल्ला ने कुछ कहा है। उसके बाद से ही सपा के कई मुस्लिम नेताओं ने अपना दर्द बयां किया है। सपा में मची उथपुथल के बीच एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने आजम खां को पार्टी में शामिल होने का न्यौता देकर राजनीतिक पारे को और गरमा दिया था।