
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति से इस वक्त की बड़ी सियासी हलचल सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश भाजपा में शंकर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है गुरुवार को तीसरा झटका लगा है। बता दें कि आज सुबह मुकेश शर्मा, विनय साथ और योगी सरकार में कैबिनेट आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि धर्म सिंह सैनी स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी माने जाते हैं दोनों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। आपको बता देंगे स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद धर्म सिंह सैनी के सपा में जाने की चर्चाएं सामने आई थी लेकिन उसका खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि वह भाजपा में ही रहेंगे।
आपको बता दें कि आज उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा सुबह से ही सियासी हलचल देखने को मिल रहा है। पहले शिकोहाबाद से विधायक मुकेश शर्मा वहीं दूसरी तरफ औरैया के बिधूना से विधायक विनाशक और अब धर्म सिंह सैनी ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि इस्तीफा देने से पहले धर्म सिंह सैनी ने योगी सरकार से मिली सरकारी आवास और सिक्योरिटी छोड़ दिया था। वही सरकारी आवास और सिक्योरिटी छोड़ने के बाद उनके इस्तीफे की चर्चाएं तेज हो गई थी। पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब चर्चाएं तेज हो गई है कि वह स्वामी प्रसाद के साथ कल समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं।