![](/wp-content/uploads/2021/09/CyokM2TUUAANGRV-720x470.jpg)
यूपी : इन जनपदों में खुलेंगें, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज
मेडिकल कॉलेज तथा राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज
उत्तर प्रदेश चुनाव वर्ष होने के चलते प्रदेश की योगी सरकार ने अब सभी जनपदों में चुनावी बौछारें लेने की शुरुआत कर दी है।
इसी क्रम में प्रदेश के जनपद अयोध्या और वाराणसी में आयु सोसाइटी के तहत राजकीय मेडिकल खोलने की तैयारी कर रही है। अयोध्या में राजकीय मेडिकल कॉलेज तथा वाराणसी में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी है।
प्रदेश में आयुष विद्यालय की नींव पढ़ चुकी है। इस पद्धति का विकास एलोपैथ की तरह ही आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक कॉलेज खोले जाएंगे इतना ही नहीं प्रदेश सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में 6 विद्यालय खोलने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। पहले चरण में आयुर्वेदिक विद्या के 11 रांची कॉलेज खोलने की योजना बनाई गई है जो आयुष मिशन के तहत खोले जाएंगे।
इन दोनों कॉलेजों को बनने के लिए 5 एकड़ जमीन की जरूरत होगी इसके लिए अपर मुख्य सचिव प्रशांत द्विवेदी ने वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा तथा अयोध्या के जिला अधिकारी अनुज कुमार झा को जमीन तलाशने के निर्देश दिए।