यूपी एटीएस को सफलता, 19 घंटे में ही पकड़ा गया राज मोहम्मद
इस प्रकरण में लखनऊ की पुलिस के साथ अन्य एजेंसियां भी पड़ताल में जुड़ गए उत्तर प्रदेश एटीएस को धमकी देने वाले की लोकेशन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के इनपुट पर तमिलनाडु पुलिस ने उत्तर प्रदेश के दो सहित देशभर के 6 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वालों को पकड़ा है।
उत्तर प्रदेश एटीएस ने राज मोहम्मद को तमिलनाडु से लेकर आने की तैयारी कर रही है। राज मोहम्मद ने तमिलनाडु से ही r.s.s. कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी थी। इस प्रकरण में लखनऊ की पुलिस के साथ अन्य एजेंसियां भी पड़ताल में जुड़ गए उत्तर प्रदेश एटीएस को धमकी देने वाले की लोकेशन तमिलनाडु में मिली तो फिर वहां की पुलिस को इससे संबंधित संदेश का इनपुट भेजा गया राज मोहम्मद को तमिलनाडु के पुदिकुदी से पकड़ा गया।
पंजाब में राहुल गांधी के सुरक्षा में चूक, हो सकता था बड़ा हादसा
r.s.s. कार्यालय को राजधानी समेत कर्नाटक और उन्नाव के r.s.s. कार्यालय को उड़ाने की धमकी के बाद लखनऊ पुलिस हरकत में आई और लखनऊ के अलीगंज सेक्टर क्यू में सरस्वती विद्या मंदिर पर जांच की। और वही पुलिस संदेश भेजिए जाने की तलाश के लिए साइबर क्राइम सेल और क्राइम ब्रांच की मदद ली गई। जिसके बाद यह पता चला कि जिस नंबर से मैसेज आया यह मैसेज किसी विदेशी नंबर से आया था। स्पेक्टर का कहना कि किसी संगठन को धमकी नहीं दी गई है जिस नंबर से मैसेज आया था उसके बारे में पता लगाया जा रहा है। धमकी के लिए दिए गए समय पर कोई अनहोनी नहीं हुई ऐसे में आशंका है कि किसी शरारती तत्व ने संदेश भेज कर परेशान किया है।