![](/wp-content/uploads/2022/05/sp-1.jpg)
यूपी विधानसभा: सपा के 17 विधायकों की विधानसभा में बदली सीट
पार्टी के कई अन्य विधायकों ने भी सीट बदलने की विधानसभा अध्यक्ष से मांग की थी।
विधानसभा: आज यूपी विधानसभा(VIDHANSABHA) बजट सत्र(BUDGET SESSION) का तीसरा दिन है। बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही समाजवादी पार्टी(SAMAJWADI PARTY) के कई विधायकों की सीट बदल गई है। बता दें कि सीट बदलने को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव9AKHILESHYADAV) के चाचा शिवपाल सिंह(SHIVPAL SINGH) यादव ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को चिट्ठी लिखकर विधायकों की सीट बदलने की मांग की थी साथी पार्टी के कई अन्य विधायकों ने भी सीट बदलने की विधानसभा अध्यक्ष से मांग की थी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने पास रखेंगे स्वास्थ्य मंत्रालय
गौरतलब है कि शिवपाल सिंह यादव की चिट्ठी पर बुधवार को कई विधायकों की सीट बदल दी गई है बुधवार को सपा के 17 विधायकों की सीट बदल दी गई है। इसमें से कई विधायकों ने तो अखिलेश यादव से 20 सीटों को लेकर दिक्कतें बताई थी सपा के विधायक स्वामी ओम वेश, श्याम सुंदर, गीता शास्त्री और विजमा यादव समय 17 विधायकों की सीट बदली गई है।
ब्रेकिंग: कपिल सिब्बल ने राज्यसभा के लिए सपा के टिकट पर नामांकन किया
विधानसभा में सीटों की बदलाव को लेकर विधायकों की आपत्ति के बाद ही बदलाव किया गया। कुछ विधायकों की मांग यह भी है कि उन्हें वरिष्ठता के आधार पर सीट आगे मिलनी चाहिए लेकिन उनकी सेठ पीछे आवंटित कर दी गई। वहीं सपा के तीन बार के विधायक बृजेश कठेरिया ने कहा कि वो तीन बार से विधायक हैं लेकिन उन्हें जो विधान भवन विश्वास सीट अलाउड हुई है और पीछे है। वही शिवपाल सिंह यादव ने आपत्ति जताई है कि वह सपा विधायकों के साथ बैठना नहीं चाहते हैं इसलिए उनकी सीट बदल दी जाए।