![](/wp-content/uploads/2021/09/08_06_2020-shiv_an_ak_20366294-650x470.jpg)
मेरठ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी से गठबंधन ना होने पर अपने तेवर दिखाए। मेरठ में शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से गठबंधन नहीं होता है तो वह एक राष्ट्रीय पार्टी से हाथ मिलाएंगे। हालांकि उन्होंने किसी भी राष्ट्रीय पार्टी का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने कहा क्यों शुरुआत से लेकर अब तक किसके खिलाफ बोल रहे हैं। उन्होंने साफ करते हुए कहा कि बीजेपी को छोड़ किसी भी पार्टी से गठबंधन कर सकते हैं। उन्होंने कहा किसी पाल की पार्टी जिस भी पार्टी से गठबंधन करेगी प्रदेश में अगली सरकार उसी की होगी।
अखिलेश से सिर्फ मैंने सम्मान मांगा है सत्ता नहीं
शिवपाल ने कहा कि समान विचारधारा वाली पार्टियां बीजेपी को हटाने के लिए एक हो जाएं। समाजवादी पार्टी के मुखिया से गठबंधन को लेकर अभिषेक टेलीफोन पर ही बात हुई है। शिवपाल ने कहा कि उन्होंने समाजवादी पार्टी को बुलंदियों तक पहुंचाया है। इतनी सफल बुलंदियों के बाद नेताजी दो बार प्रधानमंत्री की स्थित तक पहुंच गए थे लेकिन वह प्रधानमंत्री बनते बनते रह गए। समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर उन्होंने कहा कि मैंने केवल अखिलेश से अपने और अपने कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान मांगा है।
अखिलेश को मेरा सम्मान करना ही होगा – शिवपाल
बार बार सपा से गठबंधन की बात करते हुए शिवपाल ने कहा कि मेरा सम्मान करते हुए अखिलेश गठबंधन करें या ना करें। उन्होंने कहा कि चाचा भतीजे का बचपन शुरू से है और चाचा होने के नाते अखिलेश को मेरा सम्मान तो करना ही होगा।