
यूपी: फार्मेसी कालेजों को एनओसी देने में मनमानी, प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने सचिव को हटाने का दिया निर्देश
जिन कालेजों को एनओसी जारी कर दी गई उनकी जांच कराई जाएगी और यदि गड़बड़ियां मिलती है तो उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी।
लखनऊ: प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश में नए फार्मेसी कॉलेजों को अनापत्ति प्रमाण पत्र की मनमानी सामने आने के बाद प्राथमिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने परिषद के सचिव सुनील कुमार सोनकर को पद से हटाने का निर्देश प्रमुख सचिव को दिया है।
बता दे की शादी शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश फार्मेसी कॉलेज को असमर्थता देता है जो अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद यानी आईटीआई से मानता साथ फार्मेसी डिप्लोमा डिग्री को संचालित करते हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर प्रदेश के फार्मेसी कॉलेजों से आवेदन लेकर उन्हें उसी दिया जाना था प्राविधिक शिक्षा विभाग में पहली बार एनओसी देने की व्यवस्था ऑनलाइन कराई गई है जिसमें निर्देश दिया गया है कि संबंधित कालेजों से शपथ पत्र लेकर ही एनओसी दी जाए। शपथ पत्र में कॉलेजों को भूमि भवन व अन्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी जानी थी।
गौरतलब है कि विभाग ने बड़ी संख्या में कॉलेजों के नोटिस जारी कर दी है इसमें से कई कालेजों से शपथ पत्र लिया ही नहीं गया है और कई का शपथ पर बिना देखे आंख मूंदकर एनओसी किए जाने का आरोप है। प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने इसे गंभीरता लेते हुए परिषद के सचिव सुनील कुमार सोनकर को हटाने के लिए प्रमुख सचिव को निर्देश जारी कर दिया है साथ ही परिषद की व्यवस्था चलाने के लिए पैनल मांगा है ताकि नए सचिव को नियुक्त किया जा सके।आशीष पटेल ने कहा कि जिन कालेजों को एनओसी जारी कर दी गई उनकी जांच कराई जाएगी और यदि गड़बड़ियां मिलती है तो उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी।