लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए जारी जद्दोजहद के बीच अपना दल ने बड़ा दांव खेलते हुए कहा की प्रदेश में किसी OBC या दलित को विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाया जाना चाहिए |
बता दें कि अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान परिषद के सदस्य आशीष पटेल ने विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए किसी ओबीसी या दलित के चेहरे की मांग की है। आशीष पटेल ने भारतीय जनता पार्टी के समक्ष मांग रखी कि एक बार विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए है किसी ओबीसी या दलित को मौका दिया जाना चाहिए। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष पद और विधान परिषद के सभापति पद पर वर्तमान में पिछड़ा वर्ग और दलित समाज से संबंधित कोई भी व्यक्ति नहीं है ऐसे में आशीष पटेल ने मांग की कि उपाध्यक्ष पद के लिए इसी दलित या पिछड़े वर्ग का ही कोई चेहरा होना चाहिए। दलित व पिछड़े वर्ग के चेहरे से सरकार के प्रति एक अच्छा संदेश जाएगा।
गौरतलब है कि 18 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा के उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। जहां भारतीय जनता पार्टी नरेश अग्रवाल के बेटे हैं नितिन अग्रवाल को विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए मनोनीत करनी चाहती तो वहीं समाजवादी पार्टी नितिन अग्रवाल के खिलाफ प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है। बता दें कि नितिन अग्रवाल समाजवादी पार्टी से ही विधायक हैं इतना ही नहीं वह कई बार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में समर्थन भी कर चुके हैं चाहे वह विधान परिषद के चुनाव या कोई अन्य।