यूपी: सहारनपुर से जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश का एक और आतंकी गिरफ्तार
प्रदेश में आतंकी संगठन की बढ़ती गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है इसी कड़ी में एटीएस ने लगभग 3 माह पूर्व अलकायदा व यज्ञ
सहारनपुर: आतंकवाद निरोधक दस्ता ने नए वर्ष के पूर्व अलकायदा -बर्र -ए-सगीर तथा उसके सहयोगी संगठन जमात -उल_ मुजाहिदीन बांग्लादेश से जुड़े एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है।
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि हरिद्वार निवासी आतंकी मुदसीर से पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर सहारनपुर निवासी अजहरुद्दीन की भूमिका की पड़ताल की जा रही थी। 1 दिन पूर्व अजरुदीन को लखनऊ स्थित एटीएस मुख्यालय बुलाकर पुस्तक की गई और उसकी भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक अजहरूद्दीन देश में जेहाद फैलाने और नव युवकों को आतंकी संगठन में जोड़ने का काम कर रहा था।
यूपी: New Year पर 101 IAS अफसरों को मिला पदोन्नति का तोहफा
उत्तर प्रदेश बिहार समेत कई राज्यों में बड़ा आतंकी नेटवर्क
जांच एजेंसियों प्रदेश में आतंकी संगठन की बढ़ती गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है इसी कड़ी में एटीएस ने लगभग 3 माह पूर्व अलकायदा व यज्ञ तथा जीएमसी से जुड़े 10 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि आतंकी संगठन ने भारत में घुसपैठ कर सबसे पहले पश्चिम बंगाल व आश्रम में कट्टरपंथी विचारधाराओं के युवकों को उकसा कर अपने साथ जोड़ा जिसके बाद उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश व उत्तराखंड तक अपना जाल फैलाया।
आपको बता दें कि सहारनपुर से सबसे पहले 26 सितंबर 2022 को आरोपित मदरसा संचालक लुकमान को पकड़ा गया था जिसके बाद आरोपियों को उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से गिरफ्तार किया गया था।एटीएस ने हरिद्वार निवासी मुंतशिर को मिलवा अली नूर के साथ नेपाल सीमा से पकड़ा था मुदसीर को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ के दौरान उद्दीन की भूमिका संदिग्ध नजर आई थी।