लखनऊ : प्रदेश में आगामी 2022 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व गंभीर है। बता दें कि उत्तर प्रदेश भाजपा प्रभारियों की नियुक्ति के साथ अन्य मोर्चे पर भी शीर्ष नेतृत्व ने किलाबंदी शुरू कर दी है। इस क्रम में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार उत्तर प्रदेश दौरे के बाद गृह मंत्री अमित शाह एक बार लखनऊ दौरे पर होंगे। अमित शाह का एक दिवसीय दौरा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुत अहम माना जा रहा है।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में दो दिवसीय प्रवास के बाद अमित शाह अब उत्तर प्रदेश का रुख करेंगे। अमित शाह 29 अक्टूबर को लखनऊ दौरे पर आएंगे जहां वह आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव की समीक्षा करेंगे।
आपको बता दें कि एक देसी लखनऊ दौरे के दौरान अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के विशेष सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। जिसके बाद वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक करेंगे। के बाद वह प्रेस के संगठन मंत्री समेत अलग-अलग संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक लेकर विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे।