UP: उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत के बाद सत्ता में वापस लौटी भाजपा सरकार अब नए तेवर के साथ दिखेगी| जानकारीं केर मुताबिक इस बार योगी कैबिनेट में सीएम के साथ 40 से अधिक मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत केंद्र सरकार के मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में 21 या 22 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
अमित शाह पर्यवेक्षक नियुक्त
भाजपा संसदीय बोर्ड ने यूपी में भाजपा विधायक दल नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पर्यवेक्षक और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को सह पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक होली के बाद होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में लखनऊ आएंगे। बैठक में विधायक दल केनेता का चुनाव और शपथ ग्रहण की तारीख की घोषणा होगी।