
यूपी: प्रदेश में 35 जिलों में अलर्ट जारी, कानपुर में टूटा रिकॉर्ड
कानपुर में मंगलवार को सबसे अधिक ठंडी पड़ी, जहां तापमान 2°C रहा। मंगलवार के पारे ने ठंड का 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया तो वहीं
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नए साल की एंट्री के साथ ही हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने भी अपनी जबरदस्त एंट्री की है। अभी इससे राहत मिलने वाली भी नहीं है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश के 35 जिलों में ठंड का रेड अलर्ट जारी किया है। फिलहाल, खराब मौसम के कारण सरकार की ओर से अधिकतर जिलों में 12वीं तक के स्कूल को सात जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया है।
मध्य प्रदेश के जबलपुर एयरपोर्ट पर घने कोहरे की वजह से दृश्यता कम थी। ऐसे में दिल्ली से पहुंची फ्लाइट को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल पाई। जबलपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को 11 चक्कर लगाने के बाद फ्लाइट को 280 किमी दूर वाराणसी एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया। फ्लाइट डायवर्ट होने की वजह से 87 यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
UP: आजम खां को कोर्ट से लगा झटका, कोर्ट ने खारिज की याचिका
कानपुर में और लखनऊ में टूटे रिकॉर्ड
कानपुर में मंगलवार को सबसे अधिक ठंडी पड़ी, जहां तापमान 2°C रहा। मंगलवार के पारे ने ठंड का 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया तो वहीं, लखनऊ में 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पूरे दिन घना कोहरा छाया रहा। प्रदेश के कई जिलों में बर्फीली हवाएं चलीं। बरेली में तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रहा। झांसी में 6°C और मेरठ में तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ठंड को देखते हुए मेरठ में स्कूलों का समय बदलते हुए अब कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक खोलने के आदेश दिए गए हैं।