यूपी: सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, सीएम योगी ने दिया जवाब
थाने के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है लिखा है वही होली के नीचे थाना प्रभारी का नाम भी लिखा हुआ है।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक तस्वीर पर ट्वीट किया है। आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने जिस थाने की फोटो को अपने ट्विटर हैंडल सेट किया है वह मेरठ के थाने की है। थाने के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है लिखा है वही होली के नीचे थाना प्रभारी का नाम भी लिखा हुआ है।
कश्मीर पर अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में रो पड़े प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ
आपको बता दें कि यह मेरठ जिले के मेडिकल थाने की तस्वीर है इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिखा कि ऐसा पहली बार हुआ है पांच 6 सालों में सत्ता पक्ष के लोगों का आना बना हुआ है थानों में। यह है उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार का बुलंद इकबाल।
अखिलेश यादव किस टूट के कुछ ही देर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट किया। मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि पिछली सरकारों के समय थाना तहसील गिरवी रख दिए जाते थे मगर भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता अनावश्यक सिफारिश के लिए किसी स्थानीय तहसील में नहीं जाता है। हमें हमारा नेतृत्व एक ही बात के लिए हमेशा आगे करता है कि हमारा मिशन केवल सत्ता प्राप्त करना नहीं हमारा मिशन देश होना चाहिए देश के हित के लिए कार्य करना होना चाहिए।
जानें क्या है मामला…..
बता दें कि मेरठ के मेडिकल थाने में शुक्रवार को एक दुकान के विवाद में थाने पहुंचे भाजपाइयों ने पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए विरोध स्वरूप थाने की दीवार में बैनर लगा दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ता दुकान के विवाद में दबाव बना रहे थे थाने की दीवाल पर लगे बैनर पर लिखा था कि थाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं का आना मना है।
बीपीएससी 66वीं प्रतियोगी परीक्षा का इंटरव्यू लेटर रिलीज, यहां देखें
सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीर को देखने के बाद उच्च अधिकारियों सहित कई राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई।