यूपी: अधिकार सेना ने किया गीत “ये देश हमारा है” का लोकार्पण
इसे बिहार के भागलपुर के श्याम बिहारी मधुर और अमृता अग्रवाल ने गाया है
गीत में अधिकार सेना का गठन अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार का विरोध करने
लखनऊ: अधिकार सेना के गीत “ये देश हमारा है” का लोकार्पण मंगलवार को कर दिया गया है। फेसबुक लाइव के माध्यम से इस गीत का ऑनलाइन लोकार्पण पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अमिताभ ठाकुर और डॉ. नूतन ठाकुर ने किया।
यह गीत नेपाल की कवयित्री अमृता अग्रवाल ने लिखा है, जबकि इसे बिहार के भागलपुर के श्याम बिहारी मधुर और अमृता अग्रवाल ने गाया है। इस गीत में अधिकार सेना का गठन अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार का विरोध करने और आम नागरिक को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने की बात कही गयी है।
Business Idea : IIT के बाद जॉब ड्रॉपआउट कर शुरू किया अपना कारोबार, आज है करोड़ के मालिक
इस गीत के लोकार्पण के समय पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अधिकार सेना अपने इन उद्देश्यों के प्रति कृत संकल्प है और इसी दिशा में काम करेगी।
अधिकार सेना का गीत "ये देश हमारा है"
गीतकार अमृता अग्रवाल (नेपाल)
गायक श्याम बिहारी मधुर (भागलपुर, बिहार) व अमृता अग्रवाल
विडियो प्रस्तुति सुख सागर चौहान (लखनऊ) pic.twitter.com/qdCzwhe3x9— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) September 13, 2022