
UP: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हादसा, 3 की मौत
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से आनंद विहार जा रही बस आपस में बढ़ गई जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई।
लखनऊ: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर( gautam budddh nagar) जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मध्यप्रदेश ( mp) के शिवपुरी से दिल्ली जा रही बस और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से आनंद विहार( sanand vihar) जा रही बस आपस में बढ़ गई जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई।
UP: आज नवनिर्वाचित 1395 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे सीएम योगी
जानकारी के मुताबिक, हादसा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे( greater- noida expressway) पर हुआ। बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी से बस दिल्ली जा रही थी वहीं एक अन्य बस प्रतापगढ़ से आनंद विहार जा रही थी। लंबी दूरी के दोनों बसंत ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 157 के सामने एक दूसरे से टकरा गई। बताया जा रहा है कि दोनों बसों की टक्कर इतनी भीषण थी कि वहां के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे की जानकारी किसी राहगीर ने पुलिस को दी सूचना पाकर ग्रेटर नोएडा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई।
बताया जा रहा है कि हादसे में 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए जिनको उपचार के लिए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती किया गया है।