UP: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के काफिले में एक्सिडेंट, कई पुलिसकर्मी घायल….
गाड़ियों का जोरदार एक्सीडेंट (ACCIDENT) हो गया। इस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम (
- ब्रजेश पाठक के काफिले में चल रह पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
- पुलिस की गाड़ी में एंबुलेंस ने मार दी जोरदार टक्कर
- सीतापुर-लखीमपुर खीरी रोड पर हुआ यह बड़ा हादसा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक(BRAJESH PATHAK) काफिले की गाड़ियों का जोरदार एक्सीडेंट (ACCIDENT) हो गया। इस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम (DYCM) बृजेश पाठक बाल-बाल बच गए हैं। जानकारी के मुताबिक बृजेश पाठक की गाड़ी आगे चल रही थी इसी दौरान एक एंबुलेंस (AMBULANCE) ने काफिले में चल रही पुलिस(POLICE) की गाड़ी में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पुलिस की गाड़ी और एंबुलेंस दोनों क्षतिग्रस्त हो गई वहीं एंबुलेंस का ड्राइवर घायल हुआ है जबकि पुलिस की गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी घायल हुए। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया वहां उनका इलाज चल रहा है या हादसा लखीमपुर खीरी सीतापुर रोड पर हुआ है।
16GB रैम के साथ भारत में लांच हुआ Infinix InBook X2 Plus लैपटॉप
बता दें कि बृजेश पाठक लखीमपुर खीरी में कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे इसी क्रम में दुर्घटना होने की बात कही जा रही है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को चोट नहीं आई है उनके काफिले की पुलिस की गाड़ी में एंबुलेंस की टक्कर हुई है मिल रही जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार एंबुलेंस पुलिस की गाड़ी में टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
दुर्घटना के बाद डिप्टी सीएम का काफिला लखीमपुर खीरी पहुंचा। लखीमपुर खीरी पहुंचने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक गोला गोकर्णनाथ का जायजा लिया। आध्यात्मिक धार्मिक और संस्कृत की प्राचीन तीर्थ स्थल गोला गोकर्णनाथ छोटी काशी से भी मसहूर है।