
प्रदेश में बृहस्पतिवार को 6725 नए कोरोना केस मिले हैं। जबकि 13590 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। प्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा नए मरीज 24 अप्रैल को मिले थे। इस दिन प्रदेश में 38055 मरीज मिले थे। इसके करीब 26 दिन बाद यह संख्या घटकर 6725 हो गई है। इस तरह एक दिन में नए कोरोना केस की संख्या को देखा जाए तो 31330 कम हो गई है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 1,16,434 एक्टिव मरीज हैं। ये 30 अप्रैल को प्रदेश में एक्टिव मरीजों की अधिकतम संख्या से 62.5 प्रतिशत कम है। प्रदेश में अब तक मिले 16,51,530 संक्रमित मरीजों में से 15,16,508 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इस तरह प्रदेश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 91.8 फीसदी हो गई है। बृहस्पतिवार को 238 की मरीजों की मौतों को मिलाकर अब तक कुल 18588 मौतें हुई हैं। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में केस पॉजिटिविटी रेट 2.4 रही। जबकि कोरोना के पीक के समय पॉजिटिविटी रेट 19.1 फीसदी थी। बृहस्पतिवार को प्रदेश में कुल 2,91,156 टेस्ट किए गए। जो एक रिकॉर्ड हैं। वर्तमान में 1,16,434 एक्टिव मरीजों में से 82,801 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
यह भी पढ़ें : यूपी सरकार की घोषणा, आठ लाख दुकानदारों को मिलेगा 1000 रुपये कोरोना भत्ता
अब तक 1.56 करोड़ का टीकाकरण
अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1,56,46,450 डोज टीकाकरण किया जा चुका है। इसमें से 1,23,42,160 लोगों को पहली डोज और 33,04,290 को दूसरी डोज दी जा चुकी है। 18 से 44 आयुवर्ग के 7,46,875 लोगों को टीके की पहली डोज दी जा चुकी है।
36 जिलों में मिले 50 से कम मरीज
प्रदेश में बृहस्पतिवार का दिन राहत भरा रहा। 36 जिलों में नए मरीजों की संख्या 50 से कम रही। इनमें से महोबा, कौशांबी, हमीरपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर में नए मरीजों की संख्या दहाई में भी नहीं पहुंची। सबसे अधिक 442 मरीज मेरठ में मिले हैं। इसके अलावा वाराणसी में 381, गाजियाबाद में 364, लखनऊ में 353, गोरखपुर में 331, गौतमबुद्ध नगर में 239, बुलंदशहर में 236, मुरादाबाद में 218, सहारनपुर में 208, जौनपुर में 203, बाराबंकी में 176, सोनभद्र में 137, बिजनौर में 137, बागपत में 137, शामली में 121, शाहजहांपुर में 119, झांसी में 117, देवरिया और मुजफ्फरनगर में 111-111 मरीज मिले हैं