
यूपी: बीते 24 घंटे में 3957 नए केस आए सामने, 163 मरीजों की गई जान
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3957 नए मामले सामने आए और 163 मरीजों की मौत हो गई। बीते 24 घंटों में 2,98,808 सैंपल जांचे गए। अब तक कुल 4,73,62,430 मरीजों की जांच हुई है। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1677508 हो गई है, वहीं 45684922 लोग अबतक स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश में नए मिलने वाले मरीजों की अपेक्षा डिस्चार्ज होने वालों की संख्या ढाई गुना बनी हुई है। अब प्रदेश में 69828 एक्टिव केस है। इसी तरह 3957 नए मरीज मिले हैं, जबकि 10441 डिस्चार्ज हुए हैं। पूरे प्रदेश में 163 मरीजों की मौत हुई है। अब मरने वालों का आंकड़ा 19519 हो गया है। अब तक कुल चार करोड़ 73 लाख 62 हजार 430 लोगों की जांच की गई है, जिसमें 16 लाख 77 हजार 508 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कहां कितने मिले मरीज
प्रदेश में 11 जिलों में 10 से कम पॉजिटिव मिले हैं। लखनऊ में 260 वाराणसी में 254 कानपुर नगर में चौहान प्रयागराज में 66 मेरठ में 178 गौतम बुध नगर में 137 गोरखपुर में 145 गाजियाबाद में 145 बरेली में 77 मुरादाबाद में 80 झांसी में 105 सहारनपुर में 219 मुजफ्फरनगर में 145 आगरा में 38 लखीमपुर खीरी में 98 जौनपुर में 91 बलिया में 24 गाजीपुर में 111 अलीगढ़ में 28 शाहजहांपुर में 21 मथुरा में 20, देवरिया में 67, बाराबंकी में 60 बुलंदशहर में 164 शामली में 80 , मऊ में तिरालिस बागपत में 76 सिद्धार्थनगर में 44 बलरामपुर में 31मरीज मिले हैं। इसी तरह अन्य जिलों में भी 100 से कम पाए गए हैं।
कहां कितनी हुई मौत
लखनऊ में 9 वाराणसी में पांच कानपुर नगर में छह प्रयागराज में चार मेरठ में सात गौतम बुध नगर में 5 गोरखपुर में 77 मुरादाबाद में पांच झांसी में आज सहारनपुर में आठ मुजफ्फरनगर में तीन आगरा में पांच जौनपुर में तीन शाहजहांपुर में 5 मथुरा में छह देवरिया में तीन इटावा में 6 हरदोई में चार मैनपुरी में पांच एटा में चार लोगों की मौत हुई है। जिलों में कहीं दो तो कहीं एक की मौत हुई है।