
यूपी : पिछले 24 घंटे में 38,055 नए मामले आए सामने, 233 लोगों की गई जान
कोरोना संक्रमण उत्तर प्रदेश में रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में सूबे में 38,055 नए मामले सामने आये हैं. वहीं 223 लोगों ने इसके चलते दम तोड़ दिया है. जानकारी के अनुसार 23,231 लोग ऐसे भी रहे जो इस बीमारी को हराने और अस्पताल से डिस्चार्ज होने में सफल रहे. गौरतलब है कि राज्य में अब तक कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,88,144 पहुंच चुकी है. वहीं 7,52,211 अब तक इस संक्रमण से मुक्त भी हो चुके हैं. वहीं करीब 10959 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हो गई है.
पिछले 24 घंटों के आंकड़ाें को देखा जाए तो 2,25,960 सैंपल्स की जांच की गई है. वहीं अब तक प्रदेश में 3,95,40,989 सैंपल्स जांचे गए हैं. कोरोना वैक्सीन की बात की जाए तो 96,79,557 लोगों को पहली और 19,43,675 को दूसरी डोज दी जा चुकी है.

ये है आंकड़ा (UP Covid Update)
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि अब तक 23,231 मामले अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,88,144 है. कुल 10, 959 लोगों की मृत्यु हुई है. हालांकि, अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 7,52,211 लोग ठीक भी हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें : निः शुल्क वैक्सीनेशन : कार्ययोजना बनाने के लिए योगी सरकार ने बनाई कमेटी
इतने सैंपल की हुई जांच
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 2,88,144 एक्टिव केसेस में से 2,29,744 मरीज इस समय होम आइसोलेशन में है. जबकि 6,40,111 संक्रमित निजी अस्पतालों में हैं. बाकी के मरीज राजकीय L2 l3 अस्पतालों में है. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि अब तक कुल मिलाकर तीन करोड़ पंचानवे लाख 40 हजार 989 सैंपल की जांच की जा चुकी है.