यूपी: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2402 पॉजिटिव केस आए सामने, 3.58 लाख हुए टेस्ट
मुख्यमंत्री योगी की सख्त मॉनिटरिंग, जमीनी दौरे और 3टी फार्मूले के कारण नए पॉजिटिव केस की संख्या में काफी कमी आई है। यूपी में कोरोना के लगातार टेस्ट बढ़ाए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 3.58 लाख टेस्ट हुए, जिसमें से 1.48 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट हुए। अब तक उत्तर प्रदेश में 4.84 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में सिर्फ 2402 पॉजिटिव केस आए। अब यूपी में कुल पॉजिटिव एक्टिव केस 52244 हैं। नए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के दो जिलों में कोई केस नहीं हैं। 16 जिलों में सिंगल डिजिट में केस हैं और 53 जिलों में डबल डिजिट में केस हैं। सिर्फ चार जिलों में सैकड़ा में केस हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 17355300 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें से युवाओं की संख्या 16.69 लाख है।
यह भी पढ़ें : यूपी : अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 28 लोगों की गयी जान
वहीं अलीगढ़ में जहरीली शराब मामले में मध्य रात्रि के बाद तक मौतों का सिलसिला जारी रहा। रात तीन बजे तक मृतक संख्या 28 पहुंच गई थी जिसका आधिकारिक अपडेट जारी कर दिया गया और शासन को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी गई है।
अधिकांश शवों के पोस्टमार्टम हो चुके थे, जबकि कुछ तड़के तक पोस्टमार्टम की कतार में थे। वहीं एक दर्जन घायल जिला अस्पताल व जेएन मेडिकल में अभी इलाज पा रहे हैं, जिनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है।
लापरवाही के आरोप में सरकार ने जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक राजेश यादव, प्रधान सिपाही अशोक कुमार, निरीक्षक चंद्रप्रकाश यादव और सिपाही रामराज राना को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज कर शराब तस्करी रैकेट में आरोपी अनिल चौधरी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दो मुख्य आरोपी फरार हैं, जिन पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया है।