
यूपी: प्रदेश में 24 घण्टे घने कोहरे का अलर्ट, शीतलहर से राहत नहीं
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल अभी प्रदेश में घने कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं है।
यूपी: राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में शीतलहर और कोहरे का कहर लगातार जारी है। मंगलवार सुबह की शुरुआत भी घने कोहरे से हुई दृश्य तबियत कम होने की वजह से चंद कदमों की दूरी पर भी दिखाई नहीं दे रहा था। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल अभी प्रदेश में घने कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं है।
घने कोहरे को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर घने से बहुत घने कोहरे के साथ ठंड परेशान कर सकती है। अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है और राज्य के दक्षिणी हिस्से पर न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
UP MLC: विधान परिषद की पांच सीटों के लिए भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशी
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में गिरावट होगी लेकिन बीच-बीच में ठंड परेशान करती रहेगी। मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक आने वाले दिनों में एक के पीछे एक दो तीन पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं जो मौसम में बदलाव का कारण बनेंगे।
कानपुर बना शिमला- मनाली
कानपुर में भी सर्दी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बीती 2 जनवरी से लगातार ठंड पड़ रही है जो लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक ठंड कम ना होने के संकेत दिए बता देंगे रात का तापमान 3.1 डिग्री और दिन में तापमान अधिकतम 12 से 14 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है।
19 जिलों को लेकर अलर्ट जारी
मुसलमानी मंगलवार के लिए 19 जिलों में अलर्ट जारी किया है। इनमें मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ ,अमरोहा, रामपुर, बरेली ,पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर ,बहराइच, गोंडा ,बलरामपुर, संत कबीर नगर, गोरखपुर कुशीनगर और देवरिया शामिल है। शेष अन्य जिलों में अभी कोहरे और गलन को लेकर येलो ऑरेंज अलर्ट बरकरार है।