PoliticsTrendingUttar Pradesh

यूपी: योगी कैबिनेट में 13 प्रस्ताव पास, अयोध्‍या में बनेगा श्रीरामजन्मभूमि कॉरिडोर

इसमें वाराणसी नगर निगम की सीमा का विस्तार समेत 13 प्रस्‍तावों पर मुहर लगाई गई।

  • मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना को मंजूरी मिली 

लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्‍यनाथ की अध्‍यक्षता में मंगलवार को लोक भवन में कैबिनेट बैठक हुई। इसमें वाराणसी नगर निगम की सीमा का विस्तार समेत 13 प्रस्‍तावों पर मुहर लगाई गई।

कैबिनेट बैठक के बाद नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि वाराणसी नगर निगम सीमा का विस्तार किया जाएगा और राम नगर पालिका परिषद को निगम सीमा में शामिल किया गया है। उन्‍होंने बताया कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना को मंजूरी दी गई है। इस योजना के अंतर्गत मास्टर प्लान बनाए जाएंगे। जन प्रतिनिधियों की सलाह ली जाएगी। रोड, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट्स, कम्युनिटी हॉल निर्माण, बाजार में जनसुविधाओं के कार्य के लिए चौराहों पर जन कार्य, ओपन पार्क आदि कार्य किए जाएंगे।

हर घर तिरंगा: मुख्यमंत्री योगी ने DP में लगाया तिरंगा, देशवासियों से भी की अपील

अयोध्या में बनेगा श्रीरामजन्मभूमि कॉरिडोर

मंत्री एके शर्मा ने बताया कि अयोध्या में भी श्रीरामजन्मभूमि कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। इसके लिए रामजन्मभूमि के मुख्य मार्ग से हनुमान गढ़ी तक का रास्ता चौड़ा किया जाएगा। टुरिज्म बढ़ाने के लिए दुकानों को यहां से शिफ्ट किया जाएगा। कॉरिडोर बनने से यहां विदेशों से भी टुरिस्ट आएंगे। इसे सरकार अर्थव्‍यवस्‍था और रोजगार से जोड़कर भी देख रही है। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा।

इन प्रस्तावों पर भी मुहर

वाराणसी नगर निगम की सीमा का विस्तार होगा।

इसमें रामनगर नगरपालिका परिषद को शामिल किया जाएगा।

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना को मंजूरी मिली है।

सात नगर पालिका का विस्तार, तीन नगर पंचायतों का विस्तार और एक नई नगर पंचायत प्रतापगढ़ के डेरवा बाजार के गठन का प्रस्ताव पास किया गया है।

दुकानों-कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों के नियम में बदलाव

कैबिनेट बैठक में यूपी दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान (नवम संशोधन) नियमावली, 2022 को भी मंजूरी मिली है। इसके लागू होने पर यूपी दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम, 1962 के तहत दुकानों और वाणिज्यिक अधिष्ठानों का एक बार पंजीकरण कराने के बाद हर पांच साल पर पंजीकरण का नवीनीकरण कराने की जरूरत नहीं होगी।

श्रम कानूनों से जुड़ी नियमावलियों में बदलाव

उप्र ठेका श्रम (विनियमन) और उत्सादन) नियमावली, 1975

उप्र अंतरराज्यीय प्रवासी कर्मकार (नियोजन का विनियमन और सेवाशर्तें) नियमावली, 1983

उप्र बीड़ी और सिगार कर्मकार (नियोजन की शर्तें) नियमावली, 1969

उप्र कारखाना नियमावली, 1950

उप्र कारखाना (कल्याण अधिकारी) नियमावली, 1955

उप्र कारखाना (सुरक्षा अधिकारी) नियमावली, 1984।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: