
यूपी: पिछले 24 घंटे में 1268 नए मरीज आए सामने, 96.7 फीसदी आई गिरावट
यूपी में कोरोना के हर रोज तीन लाख से ज्यादा टेस्ट के बावजूद संक्रमितों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 3 लाख 40 हजार कोरोना टेस्ट किए गए। इस दौरान 1268 नए मरीज मिले हैं।
प्रदेश में दैनिक मरीजों की संख्या में 24 अप्रैल को आये 38,055 मरीजों की पीक स्थिति के सापेक्ष 96.7 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। बीते 24 घंटों में 4,260 नए मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इस तरह अब तक कुल 16 लाख 41 हजार प्रदेशवासी कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड : 12वीं की बोर्ड परीक्षा भी हुई निरस्त, उप मुख्यमंत्री ने की घोषणा
उत्तर प्रदेश पांच करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला देश का एकलौता राज्य है। यह प्रदेश सरकार की टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति का ही परिणाम है कि 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 25500 ही रह गई है। इस दौरान प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगा था और सावधानी के साथ आर्थिक सामाजिक गतिविधियां चल रही थी।

सरकार ने किसानों का रखा विशेष ध्यान
कोरोना कर्फ्यू के दौरान सरकार द्वारा पेराई सत्र 2019-20 में 35,898.85 करोड़ रुपये, 2018-19 में 33,048.06 करोड़ रुपये, 2017-18 में 35,442.14 करोड़ रुपये का भुगतान कराने के साथ-साथ पूर्व पेराई सत्रों का 10,661.09 करोड़ सहित अब तक कुल 1,36,098.79 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य का रिकॉर्ड भुगतान कराया जा चुका है।
वहीं उत्तर प्रदेश पांच करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। प्रदेश सरकार ने टेस्ट, ट्रेकिंग और ट्रीट की नीति पर आक्रामकता के साथ काम किया जिसका नतीजा है कि कोरोना को नियंत्रित करने में बड़ी कामयाबी मिली है। प्रदेश में कोरोना से रिकवरी दर 97.1 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के सिर्फ 1514 संक्रमित मिले हैं जबकि 3.32 लाख टेस्ट किए गए हैं। बता दें कि प्रदेश में 30 अप्रैल को सबसे ज्यादा 38 हजार मामले आए थे लेकिन अग्रेसिव टेस्टिंग, माइक्रो कन्टेनमेंट जोन सिस्टम और गांवों में निगरानी समितियों के द्वारा किये गए माइक्रो मैनेजमेंट एवं ट्रीटमेंट से कोरोना को नियंत्रित करने में कामयाबी मिली है। पिछले 24 घंटे की कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.2 प्रतिशत रही।