यूपी : मां के डांटने पर 11वीं के छात्र ने निमार्णाधीन बिल्डिंग से कूदकर दी जान
थाना सिकंदरा के गांव मोहम्मदपुर में आगरा विकास प्राधिकरण की निर्माणाधीन बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर 11वीं के छात्र अर्जुन (16) ने जान दे दी। पुलिस का कहना है कि अर्जुन को मां ने दोस्त से हेड फोन लेकर आने पर डांट दिया था। इस बात से नाराज होकर वह घर से निकल गया और जान दे दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
26-ए, शास्त्रीपुरम निवासी अर्जुन के पिता अनिल उपाध्याय की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। घर में उसकी मां अपर्णा के अलावा बड़ा भाई कुंदन है। कुंदन एनसीआर में नौकरी करता है।
थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह के मुताबिक, परिजनों ने पुलिस को बताया कि अर्जुन आवास विकास कॉलोनी स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था। शनिवार को अर्जुन अपने एक दोस्त से हेड फोन लेकर आया था। यह मां ने देख लिया था। इस पर मां ने उसे डांट लगा दी। यह भी कहा कि परिचित को बुलाकर शिकायत करेंगी। इससे अर्जुन नाराज हो गया।
यह भी पढ़ें : यूपी पंचायत उपचुनाव: गोरखपुर में मतदान शुरू, इस दिन होगी मतगणना
वह दोपहर दो बजे गुस्सा होकर घर से निकला। घर का गेट बाहर से बंद करके चला गया। शाम तकरीबन पांच बजे पुलिस को सूचना मिली कि मोहम्मद पुर स्थित एडीए हाइट्स में एक लाश पड़ी है। इस पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने जांच की।
बिल्डिंग की 14वीं मंजिल पर खून पड़ा मिला। इससे पहले हत्या की आशंका जाहिर की गई। मगर, एक ब्लेड भी पड़ा था। पुलिस ने शव को देखा तो अर्जुन के एक हाथ की नश कटी थी। इससे आशंका है कि उसने पहले अपनी नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की होगी। इसमें दर्द होने की वजह से बिल्डिंग से कूद गया। पहले वह पार्किंग एरिया की शेड से टकराया। इसके बाद जमीन पर गिरा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बड़ा भाई चलाता है घर का खर्च
परिजनों ने पुलिस को बताया कि अर्जुन का बड़ा भाई कुंदन एनसीआर में नौकरी करते हैं। वही परिवार का खर्च चला रहे हैं। पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। बेटे की मौत से परिवार के आंसू नहीं रुक रहे हैं। मां का हाल बेहाल हो गया।