![](/wp-content/uploads/2022/01/rape-1457259571_835x547-1.jpg)
बिहार में सिवान में यूपी की 11 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार
बड़हरिया । बिहार के सिवान जिले में उत्तर प्रदेश की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया । यह पूरा मामला बड़हरिया थाने के गांव बाबूहाता गांव है। पीड़िता परिवार वालो ने बाबत थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। पड़वां के रहने वाले आरोपी निवासी अंकित कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सदर अस्पताल में पुलिस ने पीड़िता की जांच करवाई हैं । यूपी के महाराजगंज जिले के रहने वाले बच्ची के पिता ने आवेदन में बताया है कि वह सपरिवार घूम-घूमकर काम करते हैं।
पडवां के अंकित कुमार को किया आरोपित
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि, उसका परिवार घूम – घूम कर काम की तलाश करने के चलते एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते है। इसके चलते ही उनका परिवार बिहार के सिवान पहुंचा था। यही बड़हरिया गांव के निवासी अंकित कुमार ने 11 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म किया। दुष्कर्म को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। इसकी शिकायत मिलते ही एएसआइ शैलेश कुमार सिंह ने बाबूहाता बाजार पहुंचकर मामले की छानबीन की।