उन्नाव : पटरी से उतरी मालगाड़ी, लखनऊ से कानपुर अप व डाउन लाइन पूरी तरह बाधित
उन्नाव के मगरवाला रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी गिट्टी
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव में आज एक ट्रेन हादसा होने से बच गया। बता दें कि उन्नाव के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गए इसकी सूचना मिलने पर रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। पटरी से मालगाड़ी उतरने के बाद आप डाउन लाइन पूरी तरह बाधित हो गए लखनऊ से कानपुर आने जाने वाली ट्रेनों को यथा स्थान पर रोक दिया गया जानकारी के मुताबिक शंटिंग करने के दौरान मालगाड़ी डिरेल हुई। इसके बाद रिलीफ ट्रेन बुलाकर उस मालगाड़ी को हटवाया गया।
गौरतलब है कि उन्नाव के मगरवाला रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी गिट्टी लेकर पहुंची थी। तभी मालगाड़ी की एक गिट्टी से भरी रहे क्रॉस और के दौरान पटरी से उतर गए जिसके चलते हैं लखनऊ कानपुर ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया।
रेलवे कर्मियों के मुताबिक शंटिंग के दौरान डिटेल होने से गंगा घाट स्टेशन पर पनवेल एक्सप्रेस और उन्नाव स्टेशन पर कई ट्रेनों को रोका गया । जानकारी मिलते ही आनन-फानन में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी गैंगमैन डब्लू भाई आज मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने तुरंत मरम्मत का कार्य शुरू किया। वहीं स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल रूम पर अलर्ट आवश्यक दिशा निर्देश जारी की है वही मामले को लेकर आरपीएफ व जीआरपी और सिविल पुलिस मौके पर पहुंची।