उन्नाव: उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता पाने के लिए पूर्व जोर आजमाइश कर रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज उन्नाव दौरे पर रहेंगे। चुनाव के मद्देनजर पार्टी के प्रचार अभियान को आगे बढ़ाते हुए अखिलेश यादव आज नवे चरण की विजय रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे। अखिलेश यादव उन्नाव जिले में 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
सपा के मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक अखिलेश यादव मंगलवार को उन्नाव के GIC मैदान पहुंचेंगे जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे इसके बाद जिले में प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।
जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्नाव के सफीपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके लिए उनकी जनसभा सफीपुर के मोहल्ला का जियाना में आयोजित की गई है। इसके बाद बगरू विधानसभा क्षेत्र में जनसभा में शामिल होने के लिए शांति राइस मिल स्थित मैदान पहुंचेंगे। इसके बाद अखिलेश शाम 4:00 बजे उन्नाव जिले की मोहन विधानसभा सीट पर प्रचार के लिए जाएंगे वहां सेवा उस रतपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद पुनः लखनऊ को प्रस्थान करेंगे।
आपको बता दें कि नहीं नगर मजिस्ट्रेट विजेता ने बताया कि जैसी मैदान पर अखिलेश यादव को 50 फ़ीसदी लोगों की मौजूदगी में ही जनसभा करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान कोना गाइडलाइन का पालन करने के भी निर्देश जारी किए गए।