राजस्थान में 15 जुलाई से बढ़ सकता है छूट का दायरा, आज कैबिनेट की बैठक में होगा फैसला
राजस्थान में बढ़ सकता है छूट का दायरा। गृह विभाग ने तैयार की गाइडलाइंस। आज के कैबिनेट बैठक में हो सकता है फैसला।
जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कम होते केसों को देखते हुए प्रदेश में Unlock-4 के तहत छूट का दायरा बढ़ा सकती है। राजस्थान के गृह विभाग ने इससे जुड़ी सारी गाइडलाइंस तैयार कर ली है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार आज की बैठक में गृह विभाग की गाइडलाइन को मंजूरी मिल सकती है।
राजस्थान में बहुत समय के बाद कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों में बेहद कमी आई है। बता दें, मंगलवार को कोरोना के कुल 47 नए मरीज मिले हैं। वहीं, एक संक्रमित की मौत भी हो गई है। पिछले 24 घंटों में नई जांचों पर संक्रमण दर 0.10 प्रतिशत और रिकवरी दर 98.95% है। खुराना के इन मामलों को घटते हुए देखकर प्रदेश सरकार ने जनता को छूट देने पर विचार किया है।
आपको बता दें की Unlock-4 के गाइडलाइन का आमजन और कारोबारियों को बहुत समय से इंतजार है। खासकर शादी-विवाह वाले और उन कारोबारियों को जिनका कारोबार अभी तक शुरू नहीं हुआ है। जैसे कोचिंग सेंटर, शिक्षण संस्थाएं, मल्टीप्लक्स और सिनेमा हॉल आदि। राजस्थान सरकार द्वारा जारी इन गाइडलाइंस के तहत कोचिंग इंस्टीट्यूट, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, कॉलेज-स्कूल और विवाह समारोह में छूट मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: 145 दिन बाद सबसे कम Coronavirus केस मिले, 1 मरीज की मौत