इन छूट के साथ बिहार में आज से अनलॉक-3 हो गया शुरू
Patna: बिहार में धीमी हो रही कोरोना की रफ्तार को देखते हुए नीतीश सरकार ( Nitish Government ) ने अनलॉक की प्रकिया शुरु कर दी है। ऐसे में बिहार में बुधवार से अनलॉक-3 ( Unlock-3 ) की शुरुआत हो गई है। आपको बता दें कि इस बार के अनलॉक में बड़े स्तर पर छूट दी गई है। इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू ( Night Curfew ) की भी समय सिमा कम कर दी गई है।
सरकारी और निजी दफ्तरों में अब पूरी क्षमता से होगा काम
दरअसल अनलॉक 3 की नई गाइडलाइन के अनुसार, राज्य के तमाम सरकारी और निजी दफ्तरों में अब पूरी क्षमता से काम होगा। इसके अलावा अब दुकानें भी देर तक खुली रहेंगी। तो वहीं अब सुबह 6 बजे से दोपहर12 बजे तक पार्क और उद्यान भी खुले रहेंगे। हालांकि बिहार सरकार ने पार्कों में सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) का सख्ती से पालन करने को कहा है। लोगों को मास्क का इस्तेमाल जरूर करना होगा।
सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें
तो वहीं दुकानों की बात करें तो दुकानें अब देर तक खुली रहेंगी। दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी। पहले यह शाम 6 बजे तक के लिए ही था, जिसे एक घंटे बढ़ा दिया गया है। हालांकि सभी तरह की दुकानें एक साथ नहीं खुलेंगी। जिला प्रशासन द्वारा तय शर्तों के अनुसार दुकानें पहले की तरह एक दिन बीच कर ही खुलेंगी।
शादी समारोह और श्राद्ध कार्यक्रम में 25 लोगों को शामिल होने की मंजूरी
इसके अलावा कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद सरकार ने शादी समारोह में लोगों की मौजूदगी की तय सीमा को भी बढ़ा दिया है। नीतीश सरकार ने अनलॉक-3 में 20 की बजाय अब 25 लोगों को शामिल होने की मंजूरी दी गई है। हालांकि अभी भी डीजे और बाजात निकालने की इजाजत नहीं होगी। विवाह समारोह की जानकारी स्थानीय थाने को देनी होगी। दूसरी ओर श्राद्ध कार्यक्रम और अंतिम संस्कार की बात करें तो इस में अधिकतम 25 लोग उपस्थित रह सकते हैं।
आपको बता दें कि इस बार के अनलॉक में नाइट कर्फ्यू के समय को भी कम किया गया हैं। बिहार में नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह के 5 बजे है तक प्रभावी होगा। मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों के साथ मॉल, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पुल, स्टेडियम और जिम को बंद रखा गया है। सार्वजनिक स्थलों पर कोई आयोजन नहीं होगा।