
सहारनपुर: जिले के मिर्जापुर थाना इलाके में बादशाही बाग के पास एक साधु की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर उसकी झोपड़ी में आग लगा दी। आग लगाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। जिसकी सूचना वहीं पर मौजूद दूसरे साधु ने पुलिस को दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक, सूचना देने वाले साधु से पूछताछ में उसने बताया कि, शुक्रवार को रात करीब एक बजे बाइक से करीब 8 लोग पहुंचे थे। उन्होंने कुटिया में मौजूद दोनों लोगों पर पहले हमला किया उसके बाद साधु की हत्या कर दी और झोपड़ी में आग लगा दी।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।